Translate

Saturday, November 4, 2017

राजनीतिक पार्टियों के द्वारा उम्मीदवारों की सूची न जारी करने से लडने वालो मे छायी मायूसी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज मे होने वाले नगर पंचायत चुनाव के बाबत नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से प्रारम्भ हो गयी है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अभी तक अपने अपने प्रत्यासियों की घोषणा न करने के चलते नगर मे तरह तरह की कानाफूसी का दौर चल रहा है।नामांकन दस तारीख तक ही हो सकेंगे। जहां तक भाजपा को देखा जाये तो 14 लोगों ने टिकट के लिये आवेदन कर रखा है। जिनमे नागेन्द्र गुप्ता,बच्चा पाण्डेय,सुरेन्द्र गुप्ता,प्रदीप मिश्रा,निर्लेस सिंह,केसी गुप्ता,श्रीमती इन्दु बाजपेयी,सिवप्रकास गुप्ता,विष्णु संकर गुप्ता,चन्द्रप्रकास पाण्डेय,कमल गुप्ता,ईश्वर चन्द्र गुप्ता आदि मुख्य रूप से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लडने के लिये जोर आजमाइस कर रहे है।वहीं समाजवादी पार्टी के टिकट के लिये रामबाबू गुप्ता,पप्पू कौसल,सतीस महाजन ने आवेदन कर रखा है।कांग्रेस से पूर्व चेयरमैन अनूप बाजपेयी,दीपेन्द्र गुप्ता,तेज प्रताप सिंह,विक्रमजीत सिंह आदि नेताओं ने टिकट का आवेदन कर रखा है।बहुजन समाज पार्टी से रामचन्द्र मिश्रा का टिकट लगभग पक्का है।वहीं आधा दर्जन से अधिक प्रत्यासी निर्दलीय भी लडने के लिये कदमताल कर रहे है।लेकिन अभी तक राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने अपने पत्ते न खोले जाने के चलते जहां चुनाव लडने वालों मे मायूसी की स्थित बनी हुयी है।वहीं मतदाता भी उहापोह की स्थित मे है।भाजपा के द्वारा एक दर्जन से अधिक वार्डों मे कमल चुनाव चिन्ह पर मेम्बरी भी लडायी जा रही है।सदर बाजार से राधेस्याम गुप्ता,कोरिहाई से पं0 सतीय त्रिवेदी,पूरे बाबा से सत्यम मिश्रा,श्रीनगर घोसियाना से राजन बाजपेयी,चिकवाही से महेस सोनी आदि मुख्य रूप से लडने की योजना मे मसगूल है।

No comments: