Translate

Friday, November 3, 2017

35 श्रद्धालुओं से भरा टैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर; घायल

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के चडरई चैराहा के निकट लखनऊ इलाहाबाद की ओर जा रहे ट्क ने गंगा स्नार्थियों से भरे ट्ैक्टर को टक्कर मार दिया जिसमे 35 श्रद्धालु घायल हुए है जिनको प्राइवेट अस्पतालों मे भर्ती किया गया है जिस दौरान मौको पाकर टक चालक टक लेकर फरार हो गया है।कोतवाली के गांव चडरई चैराहा के निकट थाना डीह के गांव खोरहाटी निवासी रामशंकर का टैक्टर था जो अपने गांव के लोगों को स्नान करवाने गोकना ले जाते समय लखनऊ से इलाहाबाद की ओर तेजरफ्तार से जा रहे ट्क ने टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे टैक्टर के आगे के दोनो पहिया बाहर निकल गये जिससे डीह थाना के गांव खोरहटी निवासी रामषंकर; मनोज कुमार; राजबहादुर; अंकुष; अकाश; प्रकाष; अमन ;शत्रोहन; विमलेष; कमलेष; अंजली; रमन; द्रोपदी आदि समेत 35 लोग घायल हो गये जिनको स्थानीय प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती किया गया। जिसमे सभी को मामूली चोटे आने पर प्राइवेट अस्पतालो मे मरहम पट्टी करवाने के बाद वहां से गोकना मेला के लिये सभी रवाना हो गये है।घटना के बावत लेटलतीफ सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कह रही है।

No comments: