Translate

Thursday, November 9, 2017

वार्ड 21 भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 21 के भाजपा सभासद प्रत्याशी सोनी दीक्षित ने अपने समर्थकों के साथ आदर्श नगर कॉलोनी, बाड़ूजई पेशावरी ,तुलसी नगर कालोनी आदि में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। वही समर्थकों की भीड़ में संजू भैया बोले नगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है बिना पैसे दिए कोई काम नही होता है वही वार्ड 21 में भी लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद भी शिक्षित और हमारे वार्ड 21 के प्रत्याशी सोनी दीक्षित भी शिक्षित अब नगर को मिलेगी विकाश प्रगति क्योंकि समाज को देनी है नवगति तो बेटी - बहू को दे प्रगति ।

No comments: