ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 22 नवम्बर को ग्राम बसुलिया, विकास खण्ड भावलखेड़ा में अपरान्ह 02 बजे से 04 तक चैपाल लगाई जायेगी। जिसमें समस्त सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे एवं जिलास्तरीय अधिकारी 22 नवम्बर से पूर्व उक्त ग्राम का भ्रमण कर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों, आयोजनाओं एवं कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे तथा 22नवम्बर को आयोजित चैपाल मंे अपनी आख्या व कार्ययोजना सहित उपस्थित रहेंगे। उक्त के अतिरिक्त पेंशनों से सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पंेशनों का विधिवत सत्यापन करके कमियां ठीक कर लें। ताकि उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के सामने किसी भी अधिकारी को शर्मिन्दगी न उठानी पड़े। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वह चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करें तथा ग्राम वासियों द्वारा की गयी शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
No comments:
Post a Comment