आगरा । हिमाचल प्रदेश के पोटली से स्कूल के बच्चों को टूर पर लेकर आगरा आ रही बस एनएच-2 पर पलट गई हादसे में अभिभावक टीचर सहित दर्जनों बच्चे घायल दो का करुणा कांत घायलों को आगरा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुँच कर दर्जनों बच्चो को अस्पताल पहुचाया। बताते चले आगरा से दिल्ली की दूरी कम करने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे तैयार कराया गया था लेकिन यमुना एक्सप्रेस वे पर लोगों की जान लेने का एक्सप्रेस भी बन गया है बृहस्पतिवार को इसी यमुना एक्सप्रेस पर जूता युवा कारोबारी सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिससे उस लड़का इकलौता चिराग बुझ गया जिसे लोग अभी भूल भी ना पाए थे की शुक्रवार सुबह स्कूली बस पलट जाने से बच्चों की चीख-पुकार से हाईवे पर गूंज सुनाई दे रही थी चारों तरफ हा हा कार मचा हुआ था मौजूद लोगों को इस घटना को देखकर कुछ समझ में ना आ रहा था स्थानीय लोग ने जैसे ही धमाके की गूज सुनाई दी स्थानीय लोग बचाव कार्य में लग गए बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश से कोटली जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के आलोक भारती स्कूल के छोटे- बड़े छात्र-छात्राएं अभिभावक और टीचर ,मथुरा दर्शन करते हुए आगरा ताजमहल देखने आ रहे थे इनके साथ स्कूल की अन्य बसें की थी यह सभी बच्चे हैं यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते आगरा की तरफ प्रवेश किया ही था की एक्सप्रेस वे से एन एच 2 पर आने के बाद झरना नाले कुबेर के पास बस का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा कर पलट गई इस घटना में अभिभावक टीचर सहित दर्जनों घायल हुए वही दो का मौके पर ही करुणा कांत हो गया वही कुछ छात्र छात्राओं की गंभीर हालत बताई गई है जिनका बच पाना मुश्किल है घायलों को आगरा के सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है झरना नाले के निकट जैसे ही स्कूल बस पलटी बस में कोहराम मच गया बच्चों की चीख पुकार से राहगीरों का दिल सहम गया घटना की जानकारी पुलिस को देकर बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया साथ ही बच्चों को तुरंत उपचार मिल सके इसके लिए क्षेत्रीय लोगों ने मदद की ।हादसा इतना दर्दनाक था कि कुछ बच्चे और अभिभावक के शरीर के अंगों के टुकड़े भी हो गए हादसे में लहूलुहान छात्र-छात्राएं अभिभावक टीचर सहित सभी घायलों को बस से निकलना शुरु कर दिया वही घटना की सूचना मिलते ही एत्मादपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने राहत बचाव में तेजी लाने के लिए घटनास्थल पर जेसीबी क्रेन को मंगा कर पलटी बस सीधा किया इस घटना पर आगरा के वरिष्ठ अधिकारीगण निगाहें जमाई रहे अधिकारियों ने घटना में घायल अभिभावक टीचर और बच्चों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही ना बरतने के दिशा निर्देश दिए जिससे घायलों का अच्छे ढंग से इलाज कराया जाए घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई घटना में घायल स्कूली बच्चे चिराग पुत्र रमेश चंद्र अविनाश पुत्र अमरचंद मोनू श्रीवास्तव पुत्र प्रेम चंद्र ललिता प्रांजल प्रीती कंचन ओसीन सोनिया अन्य छात्र-छात्राएं शामिल है यह सभी स्कूली बच्चे कोटली जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के बताए गए हैं।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
No comments:
Post a Comment