Translate

Friday, November 3, 2017

जिलाधिकारी की पत्नी एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष महिला साथियो के साथ दो कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालयों का भ्रमण किया

लखीमपुर-खीरी । शुक्रवार को जिलाधिकारी की पत्नी एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह अपनी महिला साथियो के साथ जनपद के दो कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालयों का भ्रमण किया।
श्रीमती सिंह ने सर्वप्रथम विकास खण्ड फूलबेहड़ में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। जहां उन्होनें वार्डेन कक्ष, डायनिंग हाल, ड्रामिट्री, प्रसाधन कक्ष, क्लास रूम आदि को देखा और साथ ही श्रीमती सिंह ने विद्यालय भवन में लगी शिकायत एवं सुझाव पेटिका का उपयोगिता के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया और कहा कि आप लोगों को अपनी सेहत एवं पठन पाठन के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होने बच्चों के बीच जाकर विद्यालय द्वारा प्रदत्त होने वाली वस्तुओं की जानकारी ली और कक्षों में जाकर बच्चों की जरूरतों को पूछा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को आंकाक्षा अध्यक्ष ने टाफियां, शिक्षा प्रद पुस्तकें, बिस्कुट आदि का वितरण किया। छात्राओं ने एक स्वर में राजधानी स्थिति आंचलिक विज्ञान केन्द्र जाने की इच्छा जताई जिसपर जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें शीघ्र ही आंचलिक विज्ञान केन्द्र भ्रमण कराया जायेगा। इसके उपरांत जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह अपनी महिला साथियों के साथ विकास खण्ड नकहा स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। जहां पर उन्होनें वार्डेन कक्ष, डायनिंग हाल, ड्रामिट्री, प्रसाधन कक्ष, क्लास रूम आदि को देखा। छात्राओं से रूबरू होते हुए कम्प्यूटर, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषयों पर प्रश्न किए जिसका बालिकाओं ने एक एक जवाब दिया। जिसपर उन्होनें प्रसन्नता जाहिर की। इस निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव नामिता श्रीवास्तव, मधुलिका त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ शोभनाथ यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामजनक वर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान रेनू श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। 
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: