Translate

Saturday, November 4, 2017

नगर निकाय चुनाव के दौरान नामांकन के समय क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं उन समस्याओं को दूर करने हेतु विगत दिन रात्रि में बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु नामांकन के समय क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं उन समस्याओं को दूर करने हेतु विगत दिन रात्रि में बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नाम निर्देशन पत्रों को विक्रय एवं उसकी प्राप्ति के सम्बन्ध में मतपत्रों की पैकेटिंग नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 से सम्बन्धित मतपत्रों के  का कार्य राजकीय/निजी प्रेस द्वारा किये जाने, मतदान दलों मतपत्र दिये जाने के सम्बन्ध में, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 आर0ओ0के लिए साफ्टवेयर संचालन हेतु दिशा निर्देश के सम्बन्ध मंे समीक्षा करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों एवं रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि नामांकन प्रपत्रों प्राप्त होते हैं, उन सभी प्रपत्रों को प्रतिदिन कम्प्यूटर में अपलोड जरूर करायें। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों के नामांकन प्रक्रिया कार्य प्रतिदिन अपलोडिंग होते रहें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर आपरेटरों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिकाओं को निर्देश दिये कि नामांकन कार्य के समय जलपान व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि रजिस्टर का कम्पलीट जरूर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि नामांकन के समय अधिक भीड़ इकट्ठा न होने दें जिससे किसी प्रकार कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि रूट चार्ट के अनुसार वाहनों के जाने वाले रास्तों को चेक कर लें। उन्होंने सभी आर0ओ0 को निर्देश दिये कि अपने वार्ड के साथ मतदेय स्थल को चेक कर लें कहीं पर किसी प्रकार कोई भी कमी नहीं हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशी बूथों को चेक कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जगह सी0सी0टी0वी0 कैमरा/वीडियोग्राफी भी करायें। उन्होंने सभी एस0डी0एम0 को निर्देश दिये कि आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को चेक करते रहें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों/ आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को निर्वाचन अपना दायित्व को समझते हुए शान्तिपूर्वक निष्पक्ष ढंग व सकुशल सम्पन्न कराना है। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा,  नगर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सरोज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती पूजा यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 समस्त आर0ओ0 उपस्थित रहे।

No comments: