Translate

Thursday, November 2, 2017

यातायात माह पर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली

फ़िरोज़ाबाद।। यातायात माह पर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकली गयी।
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में आज यातायात माह के पहले दिन जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा के नेतृत्व में समस्त आला अधिकारी जिसमे एसएसपी डॉ मनोज कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात महेंद्र सिंह, सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, टी आई धर्मेन्द्र सिंह, के साथ तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी इस अवसर पर सुभाष तिराहे पर आयोजित जागरुकता रैली में सहभागिता प्रदान की । जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस मौके पर यातायात के नियमों का पालन कराने एवं जनता को जागरुक करने के लिए सभी ने संकल्प लिया इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस पूरे कार्यक्रम पर बात की और पूछा कि जिस तरीके से फिरोजाबाद इंडस्ट्री का क्षेत्र है यहां के चूड़ी कारखानों से लेबर को का ट्रैक्टर में भेड़ बकरियों की तरह जानवरों की तरह भर के ले जाया जाता है साथ ही कुछ स्कूलों से बच्चों को भी स्कूल वैन में भुस की तरह भर के ले जाया जाता है ऐसे लोगों पर कब तक कार्यवाही होगी? जिसके जवाब में जिलाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि कोई भी अगर गलत करेगा उसको दंडित अवश्य किया जाएगा हर हाल में यातायात के नियमों का पालन करवाया जाएगा अगर कोई भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: