Translate

Wednesday, November 1, 2017

सरदार वल्लभभाई पटेल की 142 जयंती और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर मनाया

अचलगंज ,उन्नाव । राजकीय बालिका इंटर कालेज अचलगंज उन्नाव स्कूल में टीचरों और  बच्चो ने मनाया।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 142 जयंती और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर मनाया और बच्चो को  टीचरों ने उनके बारे में बहुत सारी बाते बताई साथ ही शिक्षको बताया कि उनको लौह पुरुष क्यों कहा जाता है सभी जानकारी देते हुए सभी बच्चो और टीचरों ने रैली भी निकाली और प्रधानाचार्य ने बताया की भारत दुनिया का वह देश है जिसकी स्थापना सृष्टि के साथ हुई है । यही एक ऐसा राष्ट्र है जिसने नदियों के लहराने , बादलों के गरजने तथा हवाओं के घरघराने के साथ जन्म लिया। इसने सूरज और चाँद एवम प्रकृति की स्थापना के साथ ही जिसने अपना शैशव काल शुरू किया यहा देवों ने स्वर्ग लोक से आकर अपनी अलौकिक लीलाओ का पथ प्रदर्शन किया यहाँ अनेक महान विभूतियो ने जन्म लिया इसी से विश्व में इसकी गिनती महान देशों में होती है ! आज भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है इस देश में जन्मे  महान विभूतियो को याद करने का स्वर्णिम दिन आया है ।एक को हमने लौह पुरुष के रूप में जाना है जिन्होंने देश को अखण्ड बनाए रखने में महत्ती भूमिका निभाई देश के पहले गृह मंत्री बने इन्हें सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाता है और वहाँ मौजूद रहे कराटे के जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार और ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रिया सविता आदि लोग मौजूद रहे सभी ने महान विभूतियों को शत -शत प्रणाम और नमन किया ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: