Translate

Friday, November 3, 2017

एनटीपीसी हादसे की हो सीबीआई जाच-अखिलेश सिंह

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊॅचाहार थार्मल पावर में भयावह घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। मषीने चलती है और इंसा नही चलाते है लेकिन जब मानवता भ्रष्टाचार का रूप ले लेती है तो व्यावस्था की त्रृटि के कारण ऊॅचाहार एनटीपीसी में सैकड़ों लोगों की जान चली गई पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एनटीपीसी की त्रासदी युगो युगो तक लोग नहीं भूल पायेंगे। गरीबों के घर के सहारे चले गये और सैकड़ों परिवारों के सपने एनटीपीसी की राख में दफन हो गये। पूर्व विधायक ने कहा कि एनटीपीसी की घटना की सीबीआई जाच ही न्याय दिला सकती है। कोई आयोग कमेटी इस घटना की सच्चाई को उजागर नहीं कर पायेंगी। मैं मोदी और योगी से मांग करता हू कि ऊॅचाहार एनटीपीसी में हुए दर्दनाक हादसे की सीबीआई जाच कराये ताकि केन्द्र व राज्य सरकार की ईमानदार छवि पर प्रश्न चिन्ह न लगे। और पूर्व विधायक ने कहा कि मृतकों को 50 लाख का मुआवजा सरकार को निश्चित देना चाहिए। और इसमें सैकड़ों लोगों की जाने चली गयी है, ढंग से कार्यवाही नहीं होती है तो मै अपनी क्षमता के अनुसार 25000 हजार लोगों के साथ धरने पर बैठूंगा। कुछ मृतकों का नाम न तो घायलों की लिस्ट में था और न ही मृतकों के। पीएम हाउस में उनके शव मौजूद थे। यह किस तरह की जाच व किस तरह की सूची बनाई गयी है जिसमें इतनी बडी लापरवाही प्रतीत होती है। मेरी इच्छा शक्ति मेरे साथ है, एनटीपीसी में अभी तक नेताओं ने राजनीति हीं की है। किसी ने सीबीआई जाच की मांग अभी तक क्यों नहीं की। और पीड़ितों को केवल बातों से न्याय नही मिलेगा। और मोदी योगी से देश को उम्मीद है गरीबों के परिवार के चूल्हे ठंडे हो गये है सरकार की नीयत पर मुझे कोई षक नहीं है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल को मै धन्यवाद देता हू कि उन्होनें जनता के बीच में जो तेवर दिखायें उससे पीड़ितों न्याय मिलने में सहयोग करेंगे। और पूर्व विधायक ने कहा कि मै उपमुंख्य मंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर इस घटना की उच्चस्तरीय जाच की मांग व मृतकों को उनका हक दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।

No comments: