Translate

Friday, November 3, 2017

मौत का मातम और उसमे ग्रहण बने अधिकारी

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी मे हुए हादसे ने जहां प्रदेश से लेकर देश तक को हिलाकर रख दिया है वहीं उसमे स्थानीय अधिकारी से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारी इतने बडे मामले मे लीपापोती करने के लिये तरह तरह की हथकंडे अपना रहे है।ऊंचाहार कोतवाली से साडे तीन किलोमीटर दूर सलोन मार्ग पर एनटीपीसी का प्लांट है जहां पर बुधवार के दिन हुए हादसे ने जहां गरीब परिवार के लोगों के लिये मौत का मंजर बनकर एकएक करके 33 लोगों की जाने ले लिया और सैकडों की संख्या मे यहां पर झुलसे श्रमिक विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती होकर अंतिम सांसे गिन रहे है क्योंकि घायलों की स्थित ये है कि सभी घायल 60 से 80 व 90 प्रतिशत तक झुलसे हुए है।जबकि यहां पर मरने वालों मे एक अधिकारी भी शामिल है।जिसको लेकर जिनपर जनता से लेकर सभी को न्याय का भरोसा रहता है वे आज इतने बडे मामले को दबवाने के लिये तरह तरह के प्रयाश व हथकंडे अपना रहे है कुछ चंद अधिकारी पैसों के चक्कर मे मजदूरों के मौतों का सौदा किया जा रहा है।जिसमे मीडिया तक के कवरेज पर शिकंजा कसते हुए उनको एनटीपीसी प्लांट तो छोडो उनके एनटीपीसी मे बने आवासीय परिसर तक मे प्रवेश बंद कर दिया गया है।ये सब इसलिये किया गया कि घटना मे पर्दा डाला जा सके।जिसके लिये एनटीपीसी ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिले तक के अधिकारियों की सांठगांठ के कारण यहां पर मामले मे खेल करने की शायद तैयारी है जिसको लेकर ही शायद मीडिया को दूर रखा जा रहा है।

No comments: