Translate

Friday, November 3, 2017

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यांे की समीक्षा बैठक में पाया कि विगत माह की बैठक से इस माह में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों में प्रतिशत बढ़ा है। जिलाधिकारी ने पाया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मानक लक्ष्य शहर का 64.43 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र का मानक लक्ष्य 79.56 प्रतिशत है। जिसके सापेक्ष शहर में 63.52 प्रतिशत तथा ग्रामीण में 78.95 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास खण्ड सिंधौली में पात्र-अपात्र धाराकों को जरूर चेक करायें और जो पात्र हैं उन्हीं को सूची में रखा जाये तथा जो अपात्र की श्रेणी में आते हैं उन्हें सूची से निरस्त किया जाये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद को निर्देश दिये कि वार्डों की स्ट्रीट लाइटों को बदलने तेजी लाये । उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रांे में विद्युत आपूर्ति मानक के अनुसार की जाये और बीच-बीच मंे चेक कराते रहें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशन धारकों की दूसरी किश्त के लिए कार्यवाही करके उनके खाते में भेजी जाये। 

No comments: