बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। नगर पंचायत का चुनाव क्या अखाड़ा ही बन गया इस बार बताते चले नगर अध्यक्ष पद के नौ लोग दावेदारी कर रहे है इस कारण चौथी बार डा0 निर्मला सिंह फिर एक बार चुनाव मे जीतती नजर आ रही है। यह बात अलग है कि कोई पर्चा निरस्त न करादे इसलिए उन्होंने पांच बार परचा भरा और अब उनकी जीत सु निश्चित करने के लिए भाजपा से विधायक अभिनीत सिंह साँगा ने जनसमर्थन की कमान संभालली डॉ सिंह भी लोगो से बीते पन्द्रह सालों में किए क्यों का हवाला दे अपने लिए वोट माग रहीं है। आज विधायक ने नगर के पुराना बिठूर का राव लश्कर समेत भ्रमण किया।
No comments:
Post a Comment