Translate

Thursday, November 9, 2017

अपना दल ने घोषित किया पवन सोनकर को चेयरमैन प्रत्याशी

रायबरेली। सरदार बल्लभभाई पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष मान सिंह पटेल ने स्थानीय रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि देश के अंदर बड़े पैमाने पर पटेलों का दमन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात में हजारों नौजवान पटेलों को मौत के घाट उतार दिया गया। अकेले गुजरात में 12000 से अधिक पटेलों पर संगीन आरोप लगाकर फंसाया गया है। इसके बाद भी मोदी सरकार सरदार पटेल के वंशजों को जुमला सुनाकर वोट हथियाने की फिराक में है,जिसे हम रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अपना दल के प्रान्ंतीय नेता हाफिज मोहम्मद मोबीन ने योगी सरकार की वादाखिलाफी पर तंज कसा और कहा कि न रोटी, न रोजगार, न अॅाक्सीजन, न दबंगों पर लगाम, न थानों पर पीडि़तों की सुनवाई सिर्फ जुमलों की बौछार।प्रेस वार्ता के दौरान मंडल पदाधिकारी राजा घोसी ने कहा कि योगी सरकार में ऑक्सीजन के अभाव में लगातार हो रही नौनिहाल की मृत्यु पर इन के स्वास्थ्य मंत्री पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान परेशान है, युवा बेरोजगार चौराहे पर खड़ा है, व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं, और यह सरकार सरकारी खजाने का पैसा अपनी पार्टी में जनाधार बढ़ाने में लगा रही है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ दल बहादुर पटेल युवा महामंत्री हमदान अहमद ने आज अपना दल नगर पालिका परिषद में चेयरमैन प्रत्याशी हेतु श्रीमती पवन सोनकर के नाम का ऐलान कर प्रेस से परिचय कराते हुए बताया कि इनके पति अश्वनी सोनकर 1 वर्ष से दल में व्यापार मंच का काम देख रहे हैं जिन्हें अपना दल प्रत्याशी के तौर पर देख रहा था परंतु महिला सीट होने के नाते उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पवन सोनकर को प्रत्याशी बना कर सोनकर समाज का मुख्य धारा में लाने का कार्य अपना दल ने किया है। प्रेस वार्ता में अपना दल द्वारा घोषित प्रत्याशी श्रीमती पवन सोनकर ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझे पर जताया है उस पर पूरी तरह खरी उतरने का प्रयास करुंगी। उन्होंने कहा कि यदि नगर के मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो शहर की बदहाल सड़कें जल निकासी की समस्या पीने का पानी रोड लाइट सीवर व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का मुख्य प्रयास होगा। इस अवसर पर रमाकांत पटेल सदर विधानसभा अध्यक्ष अमृत लाल पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल,  चौधरी संतोख सिंह, सूरजभान विश्वकर्मा,  विजय प्रकाश पटेल, रंजीत पटेल, राकेश पटेल,श्रवण कुमार पटेल, रामबरन सविता,आर पी चौधरी, देव नाथ पासवान,सतीश कटियार,सुशील कुमार धनगर मीडिया सचिव आदि मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: