Translate

Saturday, November 4, 2017

सैकड़ों छात्राएं ख्वासपुरा की रहने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची

आगरा। आगरा कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं ख्वासपुरा की रहने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची। छात्राओं का कहना था, कि वो युवती अभी अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है और वहीं पुलिस कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति कर रही है। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आगरा कॉलेज की छात्रा ने बताया कि शाहगंज की 19 वर्षीय छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी। उसका उपचार चल रहा है, वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपियों का कोई अता पता नहीं है। पुलिस अभी तक ये क्लीयर नहीं कर रही है, कि ये एक हादसा है, या फिर दुष्कर्म का मामला परन्तु  आगरा कॉलेज की इन छात्राओं ने कहा कि हम बस छात्रा के लिए इंसाफ चाहते हैं और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, इसे जनता के बीच रखा जाए साथ ही आगरा कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब वे एसएसपी कार्यालय पहुंची, तो वहां पुलिस ने उन्हें धमकाया और  छात्राओं से कहा गया, कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर छात्रा ने कहा कि हमने पुलिस को जबाव दिया, कि आचार संहिता का उल्लघंन उस मामले में होता है, जब चार लोग एक साथ दिखें, जबकि हम यहां तीन तीन के ग्रुप में आए हैं और सभी के पास छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए एक अलग अलग प्रार्थना पत्र है, तो आचार संहिता का उल्लंघन कहा हुआ।आगरा में 23 अक्टूबर को दोस्त के साथ घूमने गई 19 वर्ष की छात्रा बेहोशी की हालत में शाहगंज में मिली। आशंका है कि उसके साथ दोस्त और उसके साथियों ने गैंग रेप किया है।मामला दूसरे संप्रदाय के लड़के के होने के कारण वहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। छात्रा को लेडी लॉयल में मेडिकल कराने के बाद गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के लिए रेफर किया गया है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: