दिनेश सिंह सोमवंशी ब्युरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी। सोमवार को जिलाधिकारी आकाशदीप ने तहसील गोला के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केन्द्रों की जमीनी हकीकत की जानकारी ली । जिलाधिकारी आकाशदीप ने तहसील गोला स्थित एफसीआई, कर्मचारी कल्याण निगम,आवश्यक वस्तु निगम के एक-एक क्रय केन्द्र एवं विपणन शाखा के दो धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विपणन शाखा के केन्द्र प्रभारी हदय नारायण पाण्डेय अनुपस्थित मिले। जिसपर जिलाधिकारी आकाशदीप ने अंसतोष जाहिर करते हुए संबंधित केन्द्र प्रभारी का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आकाशदीप ने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि धान खरीद में तेजी लायी जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
No comments:
Post a Comment