मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।खीरी भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के लिए अपने सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है पार्टी ने 25 वार्डों में से 11 बार्ड मैं प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया मोहम्मदी नगर पालिका के लिए कक्ष संख्या एक शंकरपुर छावनी से रामनिवास कक्ष संख्या दो बाजार गंज उत्तरी-पूर्वी से मोहित शुक्ला कक्ष संख्या 3 इस्लामाबाद से किरण देवी पत्नी सर्वेश कक्ष संख्या 5 बाजार खुर्द पूर्वी से गीता देवी पत्नी प्रदीप कक्ष संख्या 6 बाजार गंज पूर्वी से रमाकांत द्विवेदी कक्ष संख्या 9 लखपेड दक्षिणी से मीना देवी कक्ष संख्या 10 भीतर मोहम्मदी से शिल्पी रस्तोगी पत्नी नीरज रस्तोगी कक्षा संख्या 12 शुक्लापुर उत्तरी से राममूर्ति पत्नी रामगोपाल कक्षा संख्या 17 बाजार गंज उत्तरी से रितु गुप्ता पत्नी शरद गुप्ता कक्ष संख्या 18 बाजार खुर्द उत्तरी से रजनी सैनी पत्नी संजय कुमार कक्ष संख्या 19 बाजार गंज पश्चिमी से सचिन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है कक्ष संख्या 4, 7, 8, 11, 13,14,15,16,20,21,22,23,24, तथा 25 से भारतीय जनता पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा के हस्ताक्षरों से जारी की गई भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया कि जिन वार्डों में प्रत्याशी उतारे गए हैं वहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए कार्यकर्ता तन मन धन से समर्पित रहेंगे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment