Translate

Friday, November 3, 2017

कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँच दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँच दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन गंगातट के ढाईघाट विकास खण्ड मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर में कृषि निदेशालय लखनऊ से विराट किसान मेले में प्रतिभाग करने आये अपर कृषि निदेशक प्रसार श्री मो आरिफ सिद्दीकी, राज्य समन्वयक जेण्डर डाॅ0 अनीता सिंह एवं उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर श्री आर0बी0सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर मेले का औचारिक शुभारम्भ किया। विराट किसान मेले में डाॅ0 सी0पी0 गुप्ता वैज्ञानिक कृषि वैज्ञानिक केन्द्र नियामतपुर द्वारा मृदा परीक्षण, गेंहूँ, सरसों एवं सब्जियों की वैज्ञानिक तकनीकी से खेती की जानकारी दी। डाॅ0 विद्या गुप्ता वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र नियामतपुर द्वारा कुपोषण निवारण हेतु सोयाबीन की खाद्य उपयोगिता की जानकारी दी। श्री जयराम वर्मा जिला उद्यान अधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा उद्यान विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। श्री राहुल सिंह भावना सेवा संस्थान में वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी दी श्री लज्जाराम एण्ड कम्पनी द्वारा लोकगीत एवं जादूगर के माध्यम से कृषि खेती तकनीकी के बारे में जानकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री आर0वी0सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा अपन कृषि निदेशक प्रसार मो0 आरिफ सिद्दीकी एवं डा0 अनीता सिंह राज्य समन्वयक जेण्डर को स्मृति चिन्ह भेंट किये। अपर कृषि निदेशक प्रसार द्वारा राम पाल सिंह, री राजेश कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री वीरपाल सिंह आदि को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये। विराट किसान मेले में हजारों किसानों द्वारा प्रतिभाग कर नवीनतम कृषि की जानकारी का लाभ उठाया गया।उक्त मेले में अधिकारियों द्वारा विराट किसान मेले में प्रतिभाग किया गया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

No comments: