Translate

Saturday, November 4, 2017

एक बार ताजमहल के अंदर भगवान शिव की पूजा अर्चना हुई

आगरा । ताजमहल में सुदर्शन न्यूज़ के चेयरमैन सुरेश चाव्हाणके और हिंदूवादियों के साथ पूर्व मेयर ने की पूजा अर्चना। बताते चले फिर से एक बार ताजमहल के अंदर भगवान शिव की पूजा अर्चना हुई है जिसको सुदर्शन न्यूज़ के चेयरमैन सुरेश चाव्हाणके और हिंदूवादियों के साथ पूर्व मेयर ने की पूजा अर्चना की ।ताजमहल को तेजोमहालय बता मुख्यगुम्मद के पास बैठ कर किया गया ।भजन कीर्तन बोले हिंदूवादी, हाथ जोड़ कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर चढ़ाए गए फूल और चावल चढ़ाए गए साथ ही पूर्व मेयर बोले कि ताजमहल के अंदर पूजा अर्चना का वीडियो वायरल होना कोई अपराध नही है ।परंतु एडिट वीडियो को दिखना गलत है वही आपको बता दे कि हिंदूवादी नेता ने वायरल वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व अपलोड  किया जिस सम्बन्ध में एडीएम सिटी पूरे मामले की जांच की बात कही है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: