Translate

Friday, November 10, 2017

फ़िल्म पहल की कहानी सीधे दिल पर चोट करती है

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत । मुम्बई।।सामाजिक असमानता के बीच अंतर्द्वन्द करते एक निम्न वर्गीय समुदाय की व्यथा है फिल्म पहल । इस फिल्म की विशेषता यही कि यह किसी भी दृष्टिकोण से काल्पनिक होने का अहसास नहीं कराती अपितु फिल्म की पूरी दृश्यावली दर्शकों को उस ग्रामीण परिवेश में भ्रमण कराती है जिससे अधिकांश लोग परिचित रहे हैं । यह परिवेश भी जीवन के नित संघर्ष से परिपूर्ण है  । जीवन बचाने की जद्दोजहद के साथ साथ आपसी रिश्तों को बनाये रखने का संघर्ष भी है । पहल की कहानी सीधे दिल पर चोट करती है। फिल्म की बेहतरीन कथावस्तु के साथ ही शशक्त पटकथा फिल्म को और भी रोचकता प्रदान करती है । एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन के बैनर तले निर्मित पहल इस बैनर की पहली फिल्म है । मुख्य नायक के रूप में राजशेखर साहनी की भी यह फिल्म है । कुछ कलाकार को छोड़कर अधिकांश कलाकार  इस फिल्म से पहली बार फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं । मगर  फिल्म की नवीनता तमाम फिल्मी फार्मूलो को नजरअंदाज करके बनाये गई उसकी कहानी है । पहल के निर्देशक संजय आर  निषाद कहते है कि हमारी टीम एक बेहतरीन फिल्म भारतीय सिनेमा को देने जा रही है । हमने लीक से हटकर फिल्म बनाई है । यह फिल्म दर्शको को सोचने पर विवश करेगी । यह फिल्म व्यवस्था पर सवालिया निशान नहीं लगाती बल्कि व्यवस्था के समक्ष एक वर्ग / व्यक्ति तक का पक्ष रखती है । फिल्म के निर्माता रामसूरत बिंद  भी पहल को लेकर उत्साहित है । वह कहते हैं कि जिस परिवेश पर हम एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते थे फिल्म के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य ने उसे बहुत सुन्दर तरीके से लिखा है ।फिल्म  के जनवरी माह तक रिलीज होने की संभावना है । फिलहाल पहल के प्रमोशन और ट्रेलर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । निर्माता निर्देशक इसे देश की अधिकतम स्क्रीन पर प्रदर्शित करने की योजना पर काम कर रहे हैं । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहल भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी।

( प्रस्तुति -  अनामिका छाजैण )

No comments: