Translate

Saturday, November 4, 2017

आटो पलटने से टला बडा हादसा

आगरा । थाना मलपुरा क्षेत्र के अजीज पुर रोड  पर ऑटो अनियंत्रित  होकर पलट गया ऑटो मलपुरा की तरफ से सवारियों से भरा हुआ था तभी अचानक दो व्यक्ति एक्टिवा पर सवार ऑटों के सामने एक्टिवा आ गयी और ऑटो पलट गया पिडितों के आनुसार मालूम पड़ा हैा कि एक्टिवा के क्रोस करने से यह एक्सीडेन्ट हुआ हैा ऑटो तेज गति के कारण हुआ हादसा कई लोग हुये घायल घायल लोगों के नजदीकी आस्पातल में भर्ती कराया गया हैा  काफी लोगों को गम्भीर चोटे आयी हुई हैा ऑटो चालक हुआ फरार ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: