Translate

Tuesday, November 7, 2017

सातवीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। सातवीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता 2017 का नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में रंगारंग आगाज हो गया। विभिन्न मदरसों के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाये। दो दिवसीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपनिदेशक  अल्पसंख्यक कल्याण बरेली मण्डल श्री जगमोहन सिंह ने शमा रोशन कर व गुब्बारे उड़ाकर किया। इससे पूर्व उन्होंने खेल ध्वजारोहण किया व प्रतियोगिता के आगाज का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मदरसों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरुरत है कि इन बच्चों को सही अवसर प्रदान करने की। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मकरंद प्रसाद ने खेलकूद आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इसके बाद बच्चों ने मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट कर सलामी दी। सबसे आगे बेसिक शिक्षा परिषद व गुरूनानक स्कूल की बैंड टीम चल रही थी। मुख्य अतिथि का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मदरसा अत्तारिया के बच्चों ने स्वागत गीत, दुआ पेश की व शपथ दिलाई। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगितायें आरम्भ हुयीं इनमें 100 मी., 200 मी, 400 मी. दौड़, खो-खो, कबडडी, बैडमिन्टन, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से सबकी प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम में डीएमओ मकरंद प्रसाद, मण्डलीय वक्फ निरीक्षक राहुल रज्जक, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, राशिद हुसैन राही, नासिर हुसैन, शाकिर खां, अब्दुल लतीफ, अशफाक हुसैन, मौलाना इमरान कासमी, मौलाना अलीमुददीन, मौलाना जावेद कासमी, हाफिज मोहम्मद अयूब, याद अली, सैयद मतलूब, जावेद अहमद खां, मिर्जा अजीम बेग, इजहार हसन, शारिक अली, सैयद हैदर अली, सैयद काशिफ अली, मुईन खां, कामरान, ममनून खां, मोहम्मद जाहिद, मुबीन खां, अब्दुल कादिर, तमहीद बेगम, सुबूही खानम, रेहान अरशद, मुजाहिद खां, रिजवान अत्तारी, जहूर अहमद, खलीक अहसन, मोहतसिब आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय किला की रंगोली एवं बैंड टीम के साथ प्रशिक्षक राम करन, प्रशस्ति सक्सेना आदि का सहयोग रहा।खेलकूद प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में राम प्रसाद, ज्योति स्वरुप निराला, गंगा राम, राधेश्याम कश्यप, सचिन कुमार, मनोज कुमार, नितिन कुरील, संजीव कुमार, रवीन्द्र कुमार, संजय सिंह, अमन अवस्थी, आदि व्यायाम शिक्षक थे। संयोजक इकबाल मियां ने बताया कि मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण 8 नवम्बर को अपरान्ह एक बजे स्पोट्र्स स्टेडियम हथौड़ा मैदान पर होगा। वहीखेल परिणाम इस प्रकार रहे

प्राइमरी बालक- 100 मी. दौड़ में ताहिर अली मदरसा जियाउल कुरआन प्रथम, सैयद सारिम ऐनुल इल्म द्वितीय, सददाम मदरसा गरीब नवाज तृतीय रहे।
प्राइमरी बालिका- 100 मी. दौड़ में फलक मदरसा नूरूल उलूम प्रथम, मुस्कान मदरसा आलमी द्वितीय, नूर बी मदरसा अनवारूल कुरआन तृतीय रहीं।
जूनियर बालक- 100 मी. दौड़ में तसलीम मदरसा बरकातुल उलूम प्रथम, मोहम्मद अमन मदरसा सिराजिया द्वितीय, मोहम्मद साबिर दीनियात तालीमुल कुरआन तृतीय रहे। 
जूनियर बालिका- 100 मी. दौड़ में हुमा मदरसा गरीब नवाज प्रथम, इफरा मदरसा आलमी द्वितीय, शाजमा जामिया आमना जाफर शाह तृतीय रहे।
सीनियर आलिया बालक - 400 मी. दौड़ में मोहम्मद आलम मदरसा शमसिया तिलहर प्रथम, मोहम्मद गुलफाम मदरसा नूरूल हुदा द्वितीय, मोहम्मद जीशान मदरसा रहमानिया तृतीय रहे।
गोला फेंक सीनियर बालक - मोहम्मद रेहान मदरसा शमसिया प्रथम, तयम्मुल मदरसा अत्तारिया द्वितीय, जीशान मदरसा रहमानिया तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग रिले रेस 4ग400 मी. में हारून मदरसा सिराजिया प्रथम, कौसर मदरसा गौसुलवरा द्वितीय, आलम मदरसा शमसिया तृतीय रहे।

No comments: