Translate

Monday, November 6, 2017

उन्नाव की टीम ने जीता गोल्ड सिल्वर ब्रावंश कुल दस मैडल

नबावगंज, उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नबावगंज,उन्नाव। अंकित योगा कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी के कराटे खिलाड़ी कल कानपुर बर्रा दो में आकांक्षा कराटे क्लासेस ने ऑर्गनाइज किया चैम्पियंसिप 2017 उन्नाव से खेलने गए खिलाड़ियों ने हर बार की तरह इस बार भी अपने उन्नाव का नाम रोशन किया।बताते चले राम लखन ने अभी क्लास ज्वॉइन किये एक महीना हुआ और अपनी पहली ही फाइट खेल, जीत लिया गोल्ड मैडल और अब लडकिया भी किसी से कम नही ये बता दिया उन्नाव की लड़कियों ने जिसमे बालिका वर्ग में  अंजनी ने जीता सिल्वर मैडल, और तन्नो ने जीता ब्रावंश मैडल तन्नो अपने गांव को पहला कराटे का मैडल दिया और अपनी पहली फाइट खेली वही काजल ने भी जीता ब्रावंश मैडल ,बालक वर्ग में वरुण ने जीता ब्रावंश मैडल,बिंद कुमार ने शीलवर मैडल,अनुज विमल ने शीलवर मैडल, शैलेन्द्र कुमार ने भी जीता शीलवर मैडल,संदीप ने शीलवर मैडल,रामचंद ने ब्रावंश मैडल, जीत कर अपने शहर का नाम किया रोसन और अब इसके बाद उन्नाव के खिलाड़ी अगले महीने में खेलने जाएंगे कराटे ओलम्पिक 2017 चैंपियनशिप जिसकी तैयारी में सारे खिलाड़ी जुटे हुये है उमीद है कि वहाँ भी उन्नाव का नाम रोशन करंगे उन्नाव का कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव जो हर रोज कराटे के खिलाड़ी को आगे बढ़ा रही है मेरा यही कहना है कि बच्चो को आगे बढ़ाते रहंगे।

No comments: