ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव एवं जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील तिलहर के अन्तर्गत दि किसान चीनी मील लिमिटेड का पिराई सत्र 2017-18 का हवन पूजन कर एवं धर्मकाँटे में पहुंचकर गन्ना तौल कम्प्यूटराईज धर्मकाँटें की बटन दबाकर तौल प्रारम्भ कराई। तत्पश्चात पटला में गन्ना डालकर मशीन का स्वीच आॅनकर गन्ना पिराई का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने चीनी मील में बैलगाड़ी द्वारा लाये गन्ना कृषक श्री जयवीर पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम समदाना एवं ट्रैक्टर के द्वारा श्री जसपाल पुत्र हुल्लासी राम निवासी ग्राम रजाकपुर को तिलक कर एवं साल उड़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने चीनी मील प्रबन्धक श्री अतुल खन्ना को निर्देश दिये कि गन्ना कृषकों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और उनके गन्ने की तौल में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और किसानों के गन्ने का पूर्ण भुगतान शीघ्र होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि चीनी मील परिसर में आये हुए किसानों को जलपान आदि की व्यवस्था करायी। जिलाधिकारी ने चीनी मील में आये हुए काश्तकारों सम्भ्रांन्त नागरिकों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस पिराई सत्र 2017-18 में चीनी मील पहले से अधिक गन्ना पिराई सत्र का कार्य करेगी और किसानों को समय रहते उनका भुगतान शत-प्रतिशत किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने धर्मकाँटे के लिपिक को निर्देश दिये कि गन्ना तौल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए गन्ने का पूर्ण वजन हो यदि कम्प्यूटराईज सिस्टम में कमी-बढ़ी होती है तो अलग से बांट रखें जिससे किसानों के गन्ने का तौल सही तौर पर हो सके। जिसमें उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। किसानों से कहा कि आप लोग अपना गन्ना बिचैलियों व दलालों को न बेचकर चीनी मील में अपने गन्ने को बंेचे। ताकि सरकार द्वारा निचिश्त किया गया मूल्य आपको प्राप्त हो सके।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, उप सभापति निर्दोष चन्द्र गंगवार, चीफ इंजीनियर लक्ष्यश्वर राजू, महेन्द्र यादव, सी0सी0आर0 रामाशंकर, अनुज यादव, भारतवीर गंगवार सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment