बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । यह गलत न होगा कि बिठूर जैसी एतिहासिक नगरी जिसकी तीन बार नगर अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी डा0 निर्मला सिंह फिर एक बार नगर अध्यक्ष की प्रत्याशी के रूप में फिर मैदान में है। हालांकि उनके विपक्ष में अन्य कई लोग मैदान मे अपनी किस्मत आजमाने की फीराक मे लगे हुए है । इसी को लेकर भारी लाव लश्कर के साथ उन्होने ब्रह्मावत्र घाट पहुच गंगा पूजन किया । बताते चले सन 2002से अध्यक्ष सीट पर वे क्या विराजी कोई दूसरा न बैठ सका आगे क्या होगा कुछ कहा नही जासकता फिर भी अन्य प्रत्यासी जोर आजमाइस करने का मन बनाए हुए है।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । यह गलत न होगा कि बिठूर जैसी एतिहासिक नगरी जिसकी तीन बार नगर अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी डा0 निर्मला सिंह फिर एक बार नगर अध्यक्ष की प्रत्याशी के रूप में फिर मैदान में है। हालांकि उनके विपक्ष में अन्य कई लोग मैदान मे अपनी किस्मत आजमाने की फीराक मे लगे हुए है । इसी को लेकर भारी लाव लश्कर के साथ उन्होने ब्रह्मावत्र घाट पहुच गंगा पूजन किया । बताते चले सन 2002से अध्यक्ष सीट पर वे क्या विराजी कोई दूसरा न बैठ सका आगे क्या होगा कुछ कहा नही जासकता फिर भी अन्य प्रत्यासी जोर आजमाइस करने का मन बनाए हुए है।
No comments:
Post a Comment