Translate

Saturday, November 4, 2017

स्विफ्ट डिजायर कार उड़ाई चोरों ने ,मचा हड़कंप

चोरी की घटनाओं पर योगी पुलिस नहीं लगा पा रही है अंकुश

आगर।आगरा में बदमाशों और चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद है वही योगी सरकार की पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है वही इस कार्य प्रणाली को लेकर लोगों मैं पुलिस से भरोसा उड़ता दिख रहा है जिस कारण आए ना आए दिन पुलिस के खिलाफ लोगों को सड़कों पर  उतरते देखा भी जा सकता है जिसकी ताजा मिसाइल थाना सदर क्षेत्र के मकान संख्या संख्या 60 बैंक कॉलोनी राजपुर चुंगी आगरा मैं देखने को मिली जहां शातिर चोरों ने महज कुछ घंटों में ही बैंक कॉलोनी राजपुर चुंगी हाल निवासी ( दिनेश कुमार शर्मा) के यहां किराये पर रह रहे भूपेंद्र सिंह पुत्र रोशन सिंह के मकान के सामने कॉलोनी में खड़ी  स्विफ्ट डिजाइन कार यूपी 80 डी एल 00 84 को चोरों ने चुरा लिया यह चोरी की घटना मूल निवासी गांव बिल्हैनी पोस्ट बिझामई के साथ उस वक्त घटी जब वह  रात को कार दरवाजे के बाहर कॉलोनी में खड़ी कर के सोने गए जिसे चोरों ने शातिराना अंदाज में चुरा लिया  मामले का खुलासा सुबह उस वक्त हुआ जब कार के मालिक पुत्र भूपेंद्र सिंह ने घर के बाहर से कार गायब देखी यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी चोरी की घटना सुन परिजनों रहनवासियों मैं हड़कंप मच गया  वहीं पुलिस के खिलाफ सभी में आक्रोश फैल गया  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई  वही गाड़ी मालिक का  आरोप है कि  एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद पुलिस मात्र खोजबीन की लॉलीपॉप देकर हाथ पर हाथ धरकर बैठ कर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है अतः हताश होकर अब गाड़ी मालिक ने एसएससी के दरबार में गुहार लगाई है अब देखना है मामला आगे बढ़ेगा या मात्र खानापूर्ति कर ठंडे बिस्तर में डाल कर  कानूनी प्रक्रिया पूरी होंगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: