Translate

Tuesday, November 14, 2017

बच्चों को भविष्य में शहर का बनाएंगे ब्रांड एंबेसडर सुरेंद्र सिंह

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर ।बैकुंठपुर गांव में IIT एवं परिवर्तन संस्था के प्रयास से चलाया जा रहा  स्वच्छता पखवारा का फीता काटकर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। उन्हें आई आई टी के बच्चों द्वारा स्वच्छता प्रेरक गीतों पर प्रभावित हो डी एम ने शहर का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा क्षेत्र गांव क्या शहर के गली कूचों की सफाई किया जाना मानवीय स्वास्थ्य के लिए उत्तम से भी उत्तम रहेगा । यह तो जागरूकता के लिए आयोजन किया गया है पर अपने विवेक पर जोर देकर सोचे की स्वच्छता कितनी अच्छी चीज है आज देश के प्रधानमंत्री जी ने समाज में संदेश दिया है जो वह समाज एवं मानव मात्र ही नहीं जीवमात्र के लिए हितकर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत गांव में कूड़ादान लगाकर और कूड़ा उठाने वाले रिक्शा का फीता काट कर हुआ परिवर्तन संस्था ने कूड़ादान उपकरण गांव को भेंट किए बताते चलें आई आई टी ने खासकर बैकुंठपुर गांव को ऐडाप्ट किया है आई आई टी के छात्रों ने बीते 1 सप्ताह से 6 प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के 300 बच्चों को नृत्य गायन वादन का प्रशिक्षण  देते रहे जिसका प्रदर्शन उक्त बच्चों ने बखूबी कर दिखाया जिससे गांव वाले साथ ही संभ्रांत नागरिको ने प्रदशन  देख कर सराहा। छात्र अमन व अभिषेक ने स्वच्छता और पर्यावरण पर क्विज का आयोजन भी किया इसको इसका संतोषी वर्मा और राज कुशवाहा ने भरपूर उत्तर दिया यह करना होगा कि प्रदेश का पहला गांव है बैकुंठपुर होगा जो स्वच्छता के मामले में बाजी मार गया गांव के किसानों ने जैविक खाद के निर्माण एवं प्रयोग की जानकारी मुस्कान ज्योति समिति के मेवालाल से ली इस प्रयोग को 5 किसानों के अलावा मुख्य रूप से समीम बाबा प्रतिमा कुशवाहा मोहनलाल व रोहित त्रिवेदी ने 7 दिन शौचालयों के निर्माण में लोगों को जागरुक करने का काम किया उन्होंने रात दिन महीनों मेहनत कर लोगों को बीमारियों से बचने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को मिलन केंद्र के हाल में किया गया प्रोफेसर संधि संगठन के निर्देशन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के चलते संदीप पाटिल बच्चों की मार्ग पर जिलाधिकारी ने 12 बीघा जमीन पर खेल का मैदान बनाए जाने की घोषणा की इस मौके पर आर के तिवारी अमित नागर कैप्टन त्रिपाठी कर्नल दीक्षित देवेंद्र पारीक एवं ग्राम प्रधान पप्पू कठेरिया प्रमुख रूप से मौजूद थे l

No comments: