Translate

Saturday, November 4, 2017

दर्जी के बेटे ने भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया

आगरा। एक दर्जी के बेटे ने वो करके दिखाया है, जो अच्छो अच्छों के वश में नहीं है। आगरा कैंट निवासी दर्जी के बेटा शुरू से ही होनहार था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था, कि उसके मुक्के उसे इस मुकाम पर पहुंचा सकेंगे। दर्जी के बेटे ने भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन करेगा। उसकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। गोल्ड विजेता सुमित ने बताया है कि उसका सपना देश का सबसे बडा बाॅक्सर बनना है। उसका सलेक्शन नवम्बर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन में हो गया है साथ ही सबसे छोटा बेटा है सुमित आगरा कैन्ट महावीर नगर निवासी रूपेन्द्र राजपूत दर्जी हैं। उनके तीन बेटे हैं, जिनमे सन्दीप राजपूत, प्रदीप राजपूत और सुमित राजूपत हैं। दोनों बड़े बेटे पढ़ाई के बाद पिता के साथ कपड़े सिलते है। इससे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसी बीच उनके छोटे बेटे सुमित ने अपने पिता से बाॅक्सिंग सीखने की बात बोली। बेटे की बात मानकर उन्होने उसे बाॅक्सिंग सीखने के लिए भेज दिया। 20 अक्टूबर को गोवा में हुई भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में उसने भाग लिया। प्रतियोगिता में उसने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत लिया। जब इसकी खबर सुमित के परिवार वालों को हुई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने अपने बेटे की इस पहली कामयाबी पर मिष्ठान वितरण किया। मेडल लेकर जब सुमित घर आया तो उसका परिजन तथा मित्रों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।अपनी जीत और कामयाबी पर सुमित ने बताया कि उसकी पहली कामयबी से वह बहुत खुश है। इसकी वजह से उसका सलेक्शन नवम्बर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन में हो गया है। अब वह इस प्रतियोगिता में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। वह दुनिया का सबसे बडा बाॅक्सर बनना चाहता है। वह अपने देश और परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। पिता रूपेन्द्र ने बताया है कि वह बेटे की कामयाबी से बेहद खुश हैं। उनके बेटे ने उनका सिर गर्व से उंचा कर दिया है। उन्हे अपने बेटे पर गर्व है। वह चाहते हैं कि बेटे का हर सपना पूरा हो। पिता ने बताया कि बेटे की हर तरह से पूरा परिवार मदद कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि जनपद के इस होनहार खिलाड़ी के लिए जनपद के लोगों का आशीर्वाद भी उसके साथ है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: