Translate

Saturday, November 4, 2017

अवैध देशी शराब बनाने में संलिप्त तीन अपराधियों को मौके पर ही अरेष्ट कर जेल भिजवाने के निर्देश दिये :डीएम

फिरोजाबाद।।चुनाव से पहले डीएम व एसपी ने सिरसागंज में छापामार की बडी कार्यवाही । नष्ट की सैकडों लीटर देशी शराब व उसको बनाने वाली सामग्री तीन को भेजा जेल, सटटोरियों की धरपकड तेज साथ ही डीएम में कहा ही जपनद में इस प्रकार कार्यवाही आगेे भी जारी रहेगी। बताते चले दो घण्टे तक जिलाधिकारी ने खंगाली नगर की गिहार कालोनी। उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला व प्रशासनिक टीम भी रही साथ। सीओ को कार्यवाही के लिए मौके पर ही आदेशित किया, आदमियो को भागने में मदद करने वाली महिलाओे को दी सख्त हिदायत। उपरोक्त कार्यवाही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को सिरसागंज की गिहार काॅलोनी में छापा मार कर की। छापे के दौरान गिहार काॅलोनी में बडी मात्रा में देशी शराब व लहन एवं उसको बनाने वाली सभी साम्रगी को मौके पर ही नष्ट करवाया। अवैध देशी शराब बनाने में संलिप्त तीन अपराधियों को मौके पर ही अरेष्ट कर जेल भिजवाने के निर्देश दिए।
छापेमार कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में सटटेबाजी का भी सरगना राजेन्द्र कुमार को भी मौके पर ही पकड लिया और उसे सीधे जेल भेजने के निर्देश दिए। इसी प्रकार घरों की तलाशी लेने पर बडी संख्या में कछुआ बरामद किए गए सम्बन्धित के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। छापे के दौरान क्षेत्र में बिजली चैरी करने वालो के विरूद्व भी एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की। इसमें 3 वांछित अपराधियोें  को शीघ्र अरेष्ट करने के आदेश दिए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: