Translate

Thursday, November 2, 2017

जिलाधिकारी ने अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी

लखीमपुर खीरी। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी आकाशदीप ने मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।  इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक सुधीर श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, नवीन दीक्षित, नाजिर कलेक्ट्रेट देवेन्द्र अग्निहोत्री, जाहिद खां, प्रदीप श्रीवास्तव, कमाल अहमद, समेत कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: