Translate

Saturday, November 4, 2017

पुलिस शराब पीकर लोगों को करती है प्रताड़ित

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में पुलिस का नया कारनामा देखने को मिला जिससे साफ कहा जा सकता है प्रदेश सरकार के आदेशों की पुलिस प्रशासन खुले आम धज्जिया उड़ा रहे है । जी हां हम बात कर रहे है एक बार फिर जनपद फिरोजाबाद की पुलिस के विषय में आपको बता दें थाना नारखी की पुलिस चौकी गढ़ी छत्रपति के सिपाही दबंगो संग सुरा के नशे में पीड़ितों को धमकाने जाते है पीड़ित को जगह खाली कराने के लिए दबाब बनाते है पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जबरजस्ती उनकी जमीन दबंग लोग कब्जाना चाहते है जिसको लेकर आये दिन फर्जी शिकायते कर उक्त चौकी के सिपाहियों संग सुरा के नशे में हमारे परिवार को धमकाते है । आपको बता दे पीड़ित पक्ष 20 महीने बाद सरकारी अमले के हस्तक्षेप के बाद गांव में लौटा है किन्तु दबंग इन्हें गांव से खुद की जमीन से बेदखल कर भगाना चाहते है फरियादी फिलहाल पुलिस कप्तान की शरण मे लेकिन चौकी के सिपाही शराब के नशे में मस्त । देखने वाली बात यह है कि कब तक इस पीड़ित को न्याय मिलता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: