Translate

Friday, November 3, 2017

एन0वाई0के0 ने कराई सतर्कता जागरूकता पर निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता

उन्नाव।। विकासखंड नवाबगंज के अजगैन पब्लिक इंटर कॉलेज में सतर्कता जागरूकता पर निबंध और नारा लेखन प्रतियोगियता कराई गई।
वही प्रतिभागियों में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चो ने समाज में हो रहे सभी भ्रष्टाचारों पर अपने अपने मत निबंध और नारा लेखन के माध्यम से बताया। कार्यक्रम का संचालन एन वाइ वी के दीपक कुमार व अंजू देवी ने युवा मंडल और महिला मंडल के सहयोग से किया ।। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  रामबाबू जी, अध्यापक सुनीता जी,स्याम बाबु,उषा,स्यामलाल जी और मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: