Translate

Friday, November 3, 2017

मृतकों को बीस लाख, गम्भीर रूप से घायल लोगों को 10 लाख, हल्की चोटों के आने वाले लोगों को दो लाख रूपये सहायता

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। केन्द्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछने के बाद जिला अस्पताल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। इस घटना से प्रधानमंत्री सहित सभी दुखी है। उन्होंने घटना होने के कारणों के सम्बंध में कहा कि यह उच्च स्तरीय कमेटी का गठन अधिशाशी निदेशक मिस्टर राय की अध्यक्षता में बना दी गई है। इसमें दो स्पर्ड को भी सामिल किया गया है। जो घटना के होने के एक माह के अन्दर सरकार को रिपोर्ट पेश करेंगे। उर्जामंत्री ने बताया कि मृतकों को बीस लाख, गम्भीर रूप से घायल लोगों को 10 लाख, हल्की चोटों के आने वाले लोगों को दो लाख रूपये सहायता दी जायेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सहायता कोस से मृतक परिवार को दो लाख रूपये, चुटहिलों को 50  हजार रूपये धनराशि दी जायेगी। घायलों का इलाज सरकार अपने खर्चे पर करायेगी। उर्जामंत्री भारत सरकार के साथ प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे। घायलों को देखने वालों में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सांसद अमेठी राहुल गांधी, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर हैं। घटना के सम्बंध में जनपद के अलग अलग सामाजिक संगठनांे ने मृतक कर्मियों की आत्मा की षाति के लिये शांेक सभायें की जिसमें आरोग्य भारती प्रमुख डा राजीव सिंह, राहुल सिंह, डा अविनाश सिंह, जिले के अधिवक्ता संगठनों के अलावा आईएमए के पदाधिकारियों ने भी उचाहार में हुई त्रासदी पर शोक व्यक्त किया।     

हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि बॉयलर में एक पाइप होता है और उसी पाइप में एक फर्नेस होता है। उस फर्नेस के अंदर राख जमा हो गई थी। राख जमा होने के चलते बॉयलर में सप्लाई का काम बंद हो गया था। इसी के चलते बॉयलर में भयंकर विस्फोट हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि जो बॉयलर फटा है, उसे कुछ ही दिन पहले बदला गया था।



No comments: