Translate

Tuesday, November 7, 2017

वार्ड 73 में गरमाई सियासी राजनीति

आगरा। जी हाँ जहाँ एक तरफ विकास पुरुष माने जा रहे बिनु सिकरवार निर्दलीय अपना दम दिखा रहे है वही यदि इस्थिनिय लोगों का माने तो उन्हें टक्कर दे रहे है भाजपा के राम कुमार जादोन खासी खासी टक्कर है साथ है बसपा से दिलीप बघेल भी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में है लेकिन यदि लोगों की माने तो बिनु सिकरवार का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है देखना रहता है क्या जनता फिर से से अपने विकास पुरुष बिनु सिकरवार को फिर से अपना पार्षद के रूप में चुनती है या नही।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: