Translate

Friday, November 3, 2017

एनटीपीसी हादसे में घायल मजदूरों का हाल लेने पहुँचे राहुल गांधी




जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एनटीपीसी में भयावह हादसे की खबर लगते ही अपने माँ के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की चिंता जताते हुए राहुल गांधी ने स्वयं ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट की और जनपद के दौरे की सूचना भी दी। गुजरात में चल रहे अहम चुनावी दौरे को रद्द कर रायबरेली पहुँचे राहुल गांधी ने यह साफ कर दिया कि उनका लगाव अपने क्षेत्र के साथ साथ अपने माँ के संसदीय क्षेत्र और ऐसी भीशण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के साथ है।

रायबरेली। ऊॅचाहार एनटीपीसी प्लाट इकाई नं0 6 के ब्वायलर में हुए विस्फोट से हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुए मजदूरों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाने के लिए काग्रेस के उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुँचे। राहुल गांधी र्फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे और वहा से सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे जहा पर उन्होने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बधाया तथा हर प्रकार के सहायता के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला सीधे जिला अस्पताल पहुँचा वहां के बाद सिमहैन्स हास्पिटल पहुँचकर घायलों का हाल चाल लिया। इसके बाद श्री गांधी ऊॅचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट भी गये। वहा के मरीजों का हाल चाल और वस्तुस्थित की जानकारी प्राप्त कर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गये।


No comments: