Translate

Tuesday, November 7, 2017

जोनल कॉर्डिनेटर समेत कई वरिष्ठ नेताओं पर ठगी करने के गंभीर आरोप

आगरा ।। वार्ड 10 से प्रत्याशी के पति और बसपा नेता ने आरोप लगाये। बसपा के दिग्गज नेता फिर आये सवालों के घेरें में । बताते चले जोनल कॉर्डिनेटर सुनील कुमार चित्तौड़ समेत कई वरिष्ठ नेताओं पर ठगी करने के गंभीर आरोप लगे है। पार्टी फंड के नाम पर पार्षद प्रत्याशी से टिकट देने के बदले आठ लाख रुपये की मांग की गई। वही सूत्रों से अनुसार पार्षद प्रत्याशी के पति ने तीन लाख रुपये दिए थे परंतु तीन लाख रुपये देने से भी बसपा से पार्षद की टिकट नही मिला । पार्षद प्रत्याशी के हंगामा करने बाद तीन लाख की रक़म वापस की गई। पार्षद प्रत्याशी ने कहा बहिन जी का नाम खराब कर रहे है ऐसे नेता । मायावती से करूँगा इसकी शिकायत । बसपा से नही है कोई शिकवा । पार्टी के लिए करता रहूंगा कार्य । वार्ड 10 निवासी है सुशील रस्तौगी ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: