शिकोहाबाद आरौंज की पुलिया पर पकड़ा दूधियाचेकिंग में दूध की केनों में मिले देशी शराब के दी पेटी लगभग पउऐं।
फ़िरोज़ाबाद।।जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र आरौज की पुलिया पर आधा घंटे पहले करीब एक दूध विक्रेता को उसकी मोटरसाइकिल पर दूध की दो बड़ी केनो के साथ पकड़ चेकिंग की गयी तो केनो में दूध के साथ देशी शराब के पउए करीब दो पेटी के लगभग मिले।पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसने अपना नाम थाना शिकोहाबाद के नगला कुरी निवासी गिरीश पुत्र देवेन्द्र सिंह बताया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment