Translate

Monday, July 3, 2017

सविधा शुल्क लेकर मिलएरिया थाना ने आरोपी को छोड़ दिया

सविधा शुल्क लेकर मिलएरिया थाना ने आरोपी को छोड़ दिया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली ।। जनपद के थाना मिल एरिया पुलिस ने आरोपी को सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया बताते चले की विनोद कुमार त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय राम शंकर त्रिवेदी उम्र 40 वर्ष शौंच के लिये खेत जा रहा था तभी विपरीत दिशा से राम जी व अजय पुत्र ननकऊ गुप्ता निवासी काशीराम कालोनी शराब के नशे मे धुत्त आ रहे थे पीड़ीत को देखते ही गंदी गंदी गाली देने लगे पीड़ित विनोद के मना करने पर दोनो उसे मारने लगे अजय ने 1 घूसा नाक पर मारा है और फिर लातों और घूसों से मारना शुरू कर दिया किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से अपने घर भाग आया और और 100 नंबर डायल किया मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज हुआ अस्पताल से इलाज करवाकर जब पीड़ित अपने घर आया तो आरोपी फिर उसे धमकी देने लगे पीड़ित ने पुलिस को फिर फोन लगाया मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले गयी और पैसा लेकर 30 मिनट के अंदर आरोपी को छोड़ दिया थाने से आने के बाद आरोपी गुंडे 7310331121 इस नंबर से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

No comments: