Translate

Sunday, June 4, 2017

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया

फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में नालबंद चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया सैकड़ों  का जुलूस निकालकर कहां कमल शुक्ला को फांसी दो हनीफ खाकसार का कहना है की भारत में सभी की माता है बहन एक जैसी है जैसे कि कुछ समय पहले ट्रेन में जीआरपी का सिपाही ने एक मुस्लिम समुदाय की बेटी के साथ छेड़खानी की है मोहम्मदगंज के राजू का कहना है कि कमल शुक्ला को फांसी लगनी चाहिए और जुलूस में हनीफ खाकसार मोहसिन खान हाजी शहजाद अरबाज खान सोए अनार एवं राजू जुलूस में मौजूद रहे सैकड़ों लोगों का एक ही नारा था कमल को फांसी दो कमल को फांसी दो ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: