Translate

Sunday, June 4, 2017

सीएम योगी के आदेशो की उड़ रहीं खुलकर धज्जियां

सीएम योगी के आदेशो की उड़ रहीं खुलकर धज्जियां

वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने को नीली बत्ती लगाने पर लगी थी रोक

होटल मोनार्क पर एक वाहन पर लगी मिली नीली बत्ती

ड्राइवर यह भी नहीं बता सका वाहन में है कौन आया

मोनार्क होटल में किसी कार्यक्रम में आया था शामिल होने

फिरोजाबाद।। बेशक सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने को नीली बत्ती लाल बत्ती पर रोक लगा दी हो। लेकिन आज भी नीली बत्ती का दिखावा कई जगह शादी फंक्शन, अन्य कार्यक्रम में खुद को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए कुछ लोग अपने वाहन पर नीली बत्ती लगा लेते है। वे तो वीआईपी भी नही होते पर रुतबा वीआईपी से कम नहीं होता। आज सायं होटल मोनार्क पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहाँ एक वाहन पर नीली बत्ती लगी हुयी थी। कोई सज्जन उसमे से निकल कर होटल में पहुँच गए। कई मीडियाकर्मी साथी उसी दौरान एक कार्यक्रम को कवरेज कर बाहर निकले थे। उन्होंने जब वाहन चालक से पूछा इसमें कौन वीआईपी आया है। तो उसका कहना था मुझे नहीं पता। मैं तो ड्राइवर हूँ। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वीआईपी कल्चर को खत्म करने की इस मुहिम की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: