मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया
=================
रायबरेली।। थाना मिल गया क्षेत्र के अंतर्गत बरखा पुर गांव के निवासी रमेश कुमार मिश्रा जिनकी पान की दुकान ITI क्रॉसिंग पर है आज लगभग 2:00 बजे के करीब रमेश कुमार मिश्र की बहू शिवानी मिश्रा ने अपने गांव से बुलाकर 5 se 6 लोगों को बुलवाकर बहू ने अपने ससुर रमेश कुमार मिश्र को दुकान पर ही जमकर पिटवाया वह हाथ-पैर तोड़ दिया यह मामला चल देख रहे लोगों ने तुरंत 📞 100 फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित रमेश कुमार को की प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल के लिए अमावा सीएचसी भेज दिया गया जानकारी के अनुसार पता चला कि यह मामला काफी दिन से चल रहा था बताते चलें कि रमेश कुमार की बहू का किसी अपने ही गांव के ही युवक के साथ अफेयर चल रहा था जिस की जानकारी ससुराल वालों को मिली तो पीड़ित रमेश कुमार ने यह सब करने से मना किया तो बहू को यह सब ठीक नहीं लगा रमेश कुमार के पुत्र अनुज कुमार मिश्र इस मामले की जानकारी काफी दिनों से थी पर सीधे स्वभाव होने के कारण अनुज कुमार ने यह मामले को यहीं पर दबाने की कोशिश की पर बहू ने इसको अस्वीकार किया और बहू ने मामले को सुलझाने की जगह इसको तूल पकड़ा दिया और कहा अपने ससुराल वालो से की मेरे मामले मे कोई दखलंदाजी न करे नही तो सभी को दहेज का मुकदमा दर्ज कर के पूरे परिवार को अन्दर करवा दूंगी तब ससुर रमेश कुमार ने कहा बेटी यह कैसी बाते कर रही हो तभी बहु गुस्से से आकर अपने गांव रुस्तम पुर के पास तिवारीपुर के ही 5 से 6 लोगों को बुलवाकर अपने ससुर रमेश कुमार की जमकर पिटाई करवादी पुलिस ने पीड़ित शिकायत दर्ज कर
मामले की जांचकर रही है ।
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)
No comments:
Post a Comment