सलोन, रायबरेली। अभी हाल ही में जनपद में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कहीं हार की रंजिश में या कहीं जीत की खुशी में दबंग छवि के लोग ग्रामीणों पर कहर ढाने से नहीं चूक रहे हैं किंतु खाकी पर सवाल उस समय खड़ा हो जाता है जब दबंगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय खाकी दबंगों के साथ ही खड़ी नजर आती है ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाहापुर गांव की है जहां शिकायतकर्ता हरिश्चंद्र ने बताया कि 7 मई को प्रधानी जीतने के खुशी में जीते हुए प्रत्याशी सब्बन के कहने पर राजेंद्र नाम के व्यक्ति द्वारा लड्डू खाने को दिया जाता है जिसको लेने से इनकार करने पर दबंग छवि के प्रधानी जीतने वाले सब्बन द्वारा अपने लगभग 12 से 15 समर्थकों के साथ मिलकर जीत के लड्डू लेने से इंकार करने वाले ग्रामीण समर्थकों के ऊपर लाठी डंडों से कहर बरपाना चालू कर दिया जाता है जिसमें हरिश्चंद्र खुशबू फूल कली को चोटें आई हैं तथा सुनैना नाम की लड़की भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि इस मामले की तहरीर सलोन थाने में लगातार तीन बार दी गई किंतु तीनों ही बार सलोन थाने से तहरीर वापस कर तहरीर से सब्बन प्रधान का नाम काटने का दबाव बनाया जाता था इस पूरे मामले की शिकायत जब एसपी रायबरेली से कि गई तो उनके निर्देश पर जब चौथी बार सलोन थाने में तहरीर दिया गया तो मामले के मुख्य दोषी सब्बन प्रधान सहित कई लोगों का नाम तहरीर में देने के बावजूद मुकदमे से मुख्य दोषियों का नाम हटाकर कुछ लोगों के विरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों का बचाव किया गया मामले में शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि पंचायत चुनाव में मतदान से पूर्व हमला करने वाले आरोपियों द्वारा गांव में मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब बांटी जा रही थी जिसे कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर पकड़वा दिया गया था जिसमें पुलिस ने शराब बरामद होने के बावजूद आरोपियों का बचाओ कर कथित कार्यवाही की जिससे कुपित होकर सब्बन प्रधान द्वारा प्रधानी जीतने के बाद समर्थकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया अब सवाल यह उठता है कि आखिर सलोन कोतवाली पुलिस कब तक अपराधियों के पीठ पर अपना वरदहस्त रखे रहेगी आखिर पुलिस व अपराधियों के बीच ऐसा कौन सा रिश्ता है जिससे कि सलोन कोतवाली पुलिस आए दिन अपराधियों पर मेहरबान रहती है यह पूरा मामला सलोन कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है वहीं जब इस बाबत सलोन थाने से जानकारी ली गई तो बताया गया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment