Translate

Thursday, May 13, 2021

प्राइवेट एम्बुलेन्स एवं आक्सीजन सिलेण्डर आदि की विस्तार से रिर्पोट प्रस्तुत किये जाने के दिये गये निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के जिलाधिकारी ने दिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश

जन जागरूकता अभियान को सक्रिय किये जाने के दिये गये निर्देश
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में टीम 09 से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी  को निर्देश दिये है कि जनपद में लगाये जा रहें आॅक्सीजन प्लांट के स्थानों का चयन सुविधा जनक हो  जनप्रतिनियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में तेजी लाये, तकनीकी समिति का गठन करके ही प्लांट स्थापित किया जाये। प्लांट ऐसी जगह पर स्थापित हो जिस स्थान पर आसानी से आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जनपद में सरकारी गैर सरकारी एम्बुलेन्स की सम्पूर्ण जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से प्राइवेट एम्बुलेन्स एवं आक्सीजन सिलेण्डर आदि की विस्तार से रिर्पोट तत्काल प्रस्तुत किये जाने को कहा गया है। मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के संकेत दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण एवं अन्य गम्भीर रोग से पीडित का इलाज पूरी सम्बेदनशीलता के साथ किया जाना आवश्यक है क्योंकि इस आपदा में सभी सम्बन्धित का दायित्व बनता है कि समुचित इलाज करके अधिक से अधिक लोगों को इस आपदा से बचाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन कार्य पर नजर बनाये रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में संक्रमण से बचने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान चला कर एवं सार्वजनिक स्थनों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र की व्यवस्था को नियमित रूप से संचालित कराने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, सी0एम0एस0 डा0 बी0बी0 भट्ट, सहित श्रम ,उद्योग,सूचना सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: