Translate

Thursday, May 13, 2021

सलोन कोतवाली में पीस कमेटी कि बैठक हुई सम्पन्न

सलोन रायबरेली। ईद के पवित्र त्यौहार पर सलोन कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें नगर व क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे। सलोन कोतवाली परिसर में मौजूद लोगों ने आगामी ईद के त्यौहार पर एक साथ मिल जुलकर मनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अराजक तत्वो को सलोन की गंगा जमुनी तहजीब को कस्बे में अमन चैन में खलल नहीं डालने दिया जायेगा।उन्होंने मौजूद लोगो से इस कार्य में पुलिस व स्थानीय प्रशासन का सहयोग किये जाने की अपील की।नगर पंचायत अध्यक्ष अशफाक चौधरी ने ईद के त्यौहार को सकुशल मनाने व नगर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था का समर्पित भाव से सहयोग किये जाने का भरोसा दिलाया।तहसीलदार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रशासन हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है।साथ ही दोनों समुदाय के लोगों से दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की।क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाए।साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाए।जिससे इस महामारी से बचा जा सके।कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।तथा ईद पर्व सौहार्द के साथ मनाने को कहा।इस मौके पर प्रशासन से नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह समेत नगर के सभासद इसरार हैदर रानू, मो0 अशफाक, चंद्रशेखर रस्तोगी, रमेश जोशी, निजाम अंसारी, अशरफ मेवाती,समेत क्षेत्र के संभ्रात लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: