Translate

Sunday, May 9, 2021

कोरोना महामारी को देखते हुए थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह ने दिए व्यापारियों को दिशा निर्देश

आगरा। जनपद की तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन के थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह ने आज थाना परिसर में मीटिंग का आयोजन किया व्यापारियों को आमंत्रित किया गया और उनको दिशा निर्देश दिए कि सभी अपनी दुकान के सामने गोले बना दें लोगों को दूर दूर खड़ा कर सामान दें और जो भी सामान लेने आए उसके पास अपना लोकल आइडेंटी कार्ड होना चाहिए जिससे यह पता लगे कि यह व्यक्ति बाहर का तो नहीं है। लोकल ही है। और उसी को सामान दिया जाए बाहर का कोई भी व्यक्ति सामान लेने ना आए जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके और सभी दुकानदार मास्क लगाकर बैठे हैं।और सैनिटाइजर भी साथ मे रखे ग्राहक को भी मास्क लगाकर ही सामान लेने आना होगा अगर कोई भी दुकानदार मास्क नहीं लगाया हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उसकी दुकान का चालन किया जाएगा और उसकी दुकान को बंद भी कर दिया जाएगा अगले 24 घंटे तक उसकी दुकान नहीं खुलेगी दुकानों की समय सारणी भी निर्धारित की गई सुबह दुकाने 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेंगे इसमें किराना स्टोर मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकान है। फल की दुकान है। इत्यादि रोजमर्रा की दुकानों को ही प्राथमिकता दी जाएगी थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह का कहना है। कि अगर कोई दुकानदार नियमों को तोड़ता है। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और उसकी दुकान को बंद करा दिया जाएगा कोरोना माहमारी कोई भी दुकानदार काला बाजारी नही करेगा कोई भी दुकानदार काला बाजारी करता हुआ मिलता है।तो उसके के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: