Translate

Sunday, May 9, 2021

डीएम ने अनुग्रह राशि भुगतान के संबंध में मांगी सूचना

10 मई तक सभी विभाग उपलब्ध कराएं सूचना : डीएम
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को त्रिस्तरीय पंचायत के सामान्य निर्वाचन 2021 व उप निर्वाचन में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को अनुग्रह राशि भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 एवं उप निर्वाचनो में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कार्मिको (अधिकारियों,कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों) तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे सरकारी व निजी वाहनों के चालकों व संबंध हेल्परो जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में नामित किया गया हो, को अनुग्रह राशि का निर्धारण तथा अनुग्रह राशि भुगतान किए जाने के संबंध में शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में सम्यक परीक्षण करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्ष स्वयं अपने हस्ताक्षर से अपेक्षित सूचना 10 मई 2021 तक उनके कार्यालय में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि संबंधित कार्मिक को अनुग्रह राशि भुगतान किए जाने के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: