Translate

Tuesday, May 11, 2021

मोहम्मदी में शासन द्वारा कम्युनिटी किचन का संचालन शुरू

राधा कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाया गया कम्युनिटी किचन

मां जानकी रसोई भी सरकार से बिना कोई शुल्क लिए कम्युनिटी किचन के रूप में कार्य करेगी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से तहसील मोहम्मदी में तहसीलदार विकास धर दुबे के नेतृत्व में आज कम्युनिटी किचन का प्रारंभ हो गया वही मां जानकी रसोई भी कम्युनिटी किचन के रूप में कार्य करेगी तथा लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी। तहसीलदार विकास धर दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से राधा कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कम्युनिटी किचन का प्रारंभ किया गया है इस कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद क्षेत्रवासियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा कम्युनिटी किचन ने आज से ही कार्य करना शुरू कर दिया है वही मां जानकी रसोई को भी कम्युनिटी किचन के रूप में अधिकृत किया गया है जो शासन से बिना कोई शुल्क लिए जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराएगी जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौर ने बताया कि पिछले लाक डाउन के दौरान भी जानकी रसोई ने हजारों लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया था और इस बार भी आज से ही जानकी रसोई जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


No comments: