रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट परीक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 10 मई 2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोलू सोनकर पुत्र मिही लाल निवासी अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके जामा तलाशी में 1 जोड़ी पायल सफेद धातु, 2 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 1 अदद लोहे की शायरियां (आला नकब) बरामद हुआ बरामदगी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं नशे का आदी कोई काम धंधा नहीं मिलने के कारण मैंने दिनांक 12,13 अप्रैल 2021 की रात्रि में सरस्वती नगर के एक बंद पड़े घर का ताला इसी सरिया से तोड़ कर यह पायलवा बिछिया चुराया था तथा आज इसे बेचने तथा फिर चोरी करने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर में पूर्व में ही मुकदमा अपराध संख्या 240/ 2021 धारा 380 भादावीके अंतर्गत बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया जा चुका था अतः वादी मुकदमा से बरामद माल की शिनाख्त करवा कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 457,411 भादावी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment