Translate

Tuesday, May 11, 2021

प्राइवेट अस्पतालों को छोड़ गए डॉक्टर

कानपुर। कोविड‌ अस्पताल बनते ही नर्सिंग होमो को डॉक्टर छोड़ कर चले गए बड़े अस्पतालों में नियमित चल रहे डॉक्टरों के पैनल का पता नहीं है अस्पताल संचालक जुगाड़ से मरीजो का इलाज करा रहे हैं अस्पताल के पास नियमित डॉक्टरों का संकट खड़ा हो गया है शासन को भेजी रिपोर्ट चौंकाने वाली है नगर में लगभग 20 से 25 कोविड-19 अस्पताल हैं पहले इनमें डॉक्टरों का पैनल काम कर रहा था इसमें मेडिसिन और सर्जरी के अलग-अलग डॉक्टर काम कर रहे थे एक साथ साझा होकर कोशिश की जा रही है लेकिन कोविड अस्पताल बने तो सभी डॉक्टर नर्सिंग होमो से अलग हो गए नर्सिंग होमो में मरीज भर्ती होने लगे जल्दबाजी में नर्सिंग होम संचालक पैनल नहीं बना सके अस्पतालों में कुल 75 डॉक्टरों के उपलब्ध होने की जानकारी शासन को भेजी गई है सबसे बड़ा संकट वेंटीलेटर पर भर्ती मरीजों के इलाज पर है सभी 413 वेंटीलेटर पर मरीज भर्ती है मगर इन्हें कौन देख रहा है जब अस्पतालों के पास विशेषज्ञ डॉक्टर ही नहीं है जबकि सीएमओ का कहना है की विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता पहली शर्त है अस्पतालों से कहा जा रहा है वह पैनल पूरा करें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: