Translate

Monday, May 10, 2021

शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद एटा में 17 मई की प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू

फल, सब्जी, दूध, किराना, खाद एवं बीज की दुकानें प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी

उचित दर विक्रेता की दुकानें प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुलेंगी
एटा। जिलाधिकारी ने सूचित किया है कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा नई गाईडलाईन जारी की गई है। शासन द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार जनपद एटा में कोरोना कर्फ्यू 17 मई की प्रातः 07 बजे तक लागू रहेगा। कोरोना कर्फ्यू को सम्पूर्ण जनपद में शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद में मेडीकल दवा, सर्जिकल की दुकानें 24 घण्टे खुली रहेंगी। तो वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी, फल, दूध, किराना, खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की दुकानें प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुल सकेंगीं। इसके अलावा जनपद में उचित दर विक्रेता की दुकानें प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दुकानदार एवं उचित दर विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठान, दुकान पर कोविड-19 की गाईडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाए। दुकान के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए। दुकानदारों, उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर ग्राहकां को सुविधा प्रदान करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत गोले बना दिए जाएं, जिससे कि सामाजिक दूरी का पालन हो सके।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: